ईडी की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का अयोध्या में जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
1 min read
ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या।नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के विरोध में आज अयोध्या में जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने बड़ा प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की अगुवाई में कमला नेहरू भवन से निकला, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के सदस्य शामिल हुए।जुलूस जब रकाबगंज चौराहे पर पहुंचा, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उसे रोका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी का संदेश—नहीं झुकेगी कांग्रेस”, “लोकतंत्र पर हमला बंद करो”, “ईडी का दुरुपयोग बंद करो” जैसे नारे लगाकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।नेताओं का केंद्र पर सीधा हमला
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं को बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं।जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि यह चार्जशीट एक राजनीतिक साजिश है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनता की आवाज़ उठाई है, जिससे भाजपा असहज है।”महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ‘रानू’ ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है और इसी वजह से इस प्रकार की कार्यवाहियों का सहारा ले रही है।
“यह लड़ाई दो नेताओं की नहीं, लोकतंत्र की है”
पूर्व सांसद रामदास वर्मा और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शैलेंद्र मणि पांडे ने कहा कि यह सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र, संविधान और विचारों की आज़ादी की लड़ाई है।वरिष्ठ नेता शीतला पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा विपक्ष को डराने-धमकाने की जो कोशिशें चल रही हैं, कांग्रेस उनका डटकर विरोध करेगी।प्रदर्शन में जुटे कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।