विश्व हिन्दू परिषद् ने आक्रोश रैली निकाल कर पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं के कत्लेआम पर दिया ज्ञापन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
गोन्डा/पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे कत्लेआम और अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।जानकारी के अनुसार बजरंग दल जिला संयोजक आकाश सागर के अगुवाई में एक विशाल हिंदू जन समूह आक्रोश रैली निकाली गई।जिसमें बांग्लादेश मुर्दाबाद नारा लगाते हुए गोन्डा जनपद के रामलीला मैदान से गुड्डू मल चौराहा,गुरु नानक चौराहा,एलबीएस चौराहा से होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंचे जहां सभी एकत्र होकर पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिन्दूओं का कत्लेआम पर बंग्लादेशी सरकार के विरुद्ध नारे बाजी।उसके उपरांत विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया।जिसमें मांग किया गया की पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं के ऊपर हो रहे कत्लेआम और अत्याचार को रोका जाए और वहां पर भारत सरकार हस्ताक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लगाकर वहां के शासन सत्ता को अपने हाथ में लेकर जिहादी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पश्चिमी बंगाल सरकार पर अंकुश लगाते हुए सभी दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंने की मांग की।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद विभागाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी,जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी,जिला मंत्री बबलू वर्मा,राकेश वर्मा,राजकुमार शुक्ला,सर्वजीत सिंह,राजू गोस्वामी,राजकुमार,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक बीनू सिंह,सीमा मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष राजू मौर्या,प्रखंड मंत्री दिनेश मिश्र,सुधीर तिवारी,प्रिंस तिवारी,संतोष,संदीप यादव,सोनू सोनकर,प्रकाश कुमार,भोलानाथ सोनी,संदीप सोनी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।