आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में धांधली होने का आरोप, मण्डलायुक्त से जांच कराने की मांग
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोन्डा
गोण्डा ।विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत नारायनपुर मर्दन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ओबीसी महिला पद पर प्रार्थीनी शान्ति शर्मा पत्नी बृजेश कुमार व किरन पत्नी अरूण कुमार,और रानी का आवेदन स्वीकार कर मैरिट लिस्ट जारी की गई थी।जिसमें प्रार्थीनी शान्ति शर्मा की वरीयता क्रम में प्रथम स्थान हैं।लेकिन धांधली करके उन्हें लिस्ट में द्वितीय स्थान पर दिखाया गया है।जबकि किरन पत्नी अरूण कुमार को आय प्रमाण पत्र के आधार पर वरीयता दिए जाने का आरोप है।प्रार्थीनी देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील को शिकायती पत्र देकर न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि जो भी दोषी पाया जाए उसपर ऑफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही की जाए।आरोप लगाया कि स्थानीय लेखपाल शायदा प्रवीन ने अनुचित लाभ लेकर किरन का आय प्रमाण पत्र कम आय का बनाया है।जबकि प्रार्थीनी की आय प्रमाण ज्यादा दिखाकर चयन प्रक्रिया में धांधली की गई है।प्रार्थीनी ने बताया कि सीडीपीओ परसपुर अभिषेक दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिनका आय प्रमाण कम का होगा।उसकी चयन किया जाएगा।जबकि प्रार्थीनी वरीयता क्रम में प्रथम स्थान पर है।लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।प्रार्थीनी ने बताया कि मुझे मंडलायुक्त और जिला अधिकारी नेहा शर्मा पर पूरा भरोसा है।और मुझे न्याय मिलेगा।