पुलिस टीम ने 04 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेज गया जेल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 21.04.2025 चौकी प्रभारी मथुरा बाजार उप निरीक्षक प्रतीक पाण्डेय मय हमराह हेड़ कास्टेबल राकेश मौर्य, कास्टेबल अजीत कुमार कुशवाहा व कास्टेबल सागर रावत के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, जांच प्रा0पत्र, पेडिंग मुकदमात की विवेचना में क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि न्यायालय जनपद बलरामपुर द्वारा जारी किये गये गिरफ्तारी वारंट के तामीला के क्रम में 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।