पुलिस ने सर्राफा व्यापारी,पेट्रोल पम्प मालिक, ग्राम प्रधान एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाह नगर बलरामपुर।दिनांक 22.04.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में थाना सादुल्लानगर परिसर में सर्राफा व्यापारी, पेट्रोल पम्प मालिक, ग्राम प्रधान एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में अपराधिक एवं अवैध गतिविधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम हेतु बैठक की गई। इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी आगन्तुकगण से सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी वार्ता की गई तथा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देनें हेतु अपील की गई, जिससे पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगा सके ।
थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मीटिंग में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की जानकारी करते हुए सुरक्षा से संबंधित वार्ता कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु सभी से अपील की गई।