Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मौसम में परिवर्तन,भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने विद्यालयो के समय में किया परिवर्तन

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो गोन्डा

गोन्डा। भीषण गर्मी को देखते हुए कुछ दिनों पूर्व शिक्षक संगठन ने विद्यालय के समय में बदलाव के लिए ज्ञापन‌ दिया था, जिसका जिला प्रशासन ने 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।अब जिले के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओ को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह आदेश जिलाधिकारी के एक्स सोशल साइट्स पर शेयर किया है जो कल 25 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।मौसम में पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे बच्चों की सेहत पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही थी।गर्मी की तीव्रता को देखते हुए कई शिक्षक संगठनों और शिक्षकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यालय के समय में बदलाव की मांग की थी।शिक्षकों ने विशेष रूप से यह मांग रखी थी कि छोटे बच्चों को दोपहर की भीषण गर्मी में स्कूल से घर लौटने में परेशानी होती है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। शिक्षकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा ने समय परिवर्तन का निर्णय लिया।डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह नया समय सभी सरकारी,सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य में अवकाश अथवा समय में और बदलाव की संभावनाएं भी बनी रहेंगी। फिलहाल यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.