कलश यात्रा संग प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। राम पथ स्थित नया घाट क्षेत्र में शुक्ल मंदिर में आज से भगवान सीताराम की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान विधिवत प्रारंभ हो गया। अनुष्ठान के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।गाजे-बाजे और जयघोष के साथ यह यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर सरयू तट तक पहुँची। वहां मां सरयू का विधिवत पूजन किया गया। पूजन के पश्चात सभी भक्तगण कलश लेकर पुनः मंदिर परिसर लौटे।मंदिर के महंत सियाराम दास ने जानकारी दी कि प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 25 अप्रैल को सम्पन्न होगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ भजन संध्या और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।