होटल संचालक का बेटा मनोज कुमार मौर्य ने हाई स्कूल में जिले में तृतीय स्थान हासिल कर बढ़ाया गौरव
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
होनहार छात्र ने मेहनत और लगन से हासिल की सफलता,बधाईयों का तांता, इंजीनियरिंग बन देश की सेवा करने का लिया संकल्प
रेहरा बाजार, बलरामपुर। शिक्षा के क्षेत्र में रेहरा बाजार जिले ने एक बार फिर से गर्व महसूस किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा 25 अप्रैल 2025 को घोषित हाईस्कूल परिणामों में रेहरा बाजार क्षेत्र का हाई स्कूल का होनहार छात्र मनोज कुमार मौर्य 93.50 % ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। मनोज कुमार मौर्य जो कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा सराय खास का छात्र रहा हैं, मूल रूप से उतरौला तहसील क्षेत्र के मौर्या गंज बाजार का निवासी हैं। उनके पिता – कनिक राम मौर्य पेशे से होटल संचालक हैं, जो पढ़े लिखे नहीं है और उनकी माता भी पढ़ी लिखी नहीं है।जिनके तीन पुत्र और दो पुत्री है जो होटल चलाकर अपने सभी बच्चों को बढ़ाते है और उन्होंने कहा कि हमें कितना भी मेहनत करना पड़ेंगे तो हम करेंगे और अपने बच्चों की पढ़ाई जरूर कराऊंगा। जिसमें एक बड़ा लड़का नवोदय विद्यालय में परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया था। अब उनके दूसरे पुत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में परिवार की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई पर पहुँचाया है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। यह परिणाम प्रदेशभर के लाखों छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। इसी परिणाम में मनोज कुमार मौर्य ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए जिले में तीसरा स्थान अर्जित किया। मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि यह सफलता उन्हें निरंतर अध्ययन, समय प्रबंधन और परिवार व शिक्षकों के सहयोग के चलते प्राप्त हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षिकाओं, शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था और मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि हम इंजिनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।इस उपलब्धि पर मौर्या गंज बाजार में जश्न का माहौल है। क्षेत्रवासियों, रिश्तेदारों, दोस्तों द्वारा मनोज कुमार मौर्य को मिठाई खिलाकर बधाई दी।स्कूल के प्रधानाचार्या ने भी छात्र की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा सराय खास के शिक्षिकाओं, शिक्षकों ने कहा कि उन्नति जैसी छात्र अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके अनुसार मनोज कुमार मौर्य शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा हैं और कक्षाओं में उनका प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा है। इस सफलता पर मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि कक्षा आठ की पढ़ाई जूनियर हाई स्कूल नर्सरी पर किया था जिसमें राकेश कुमार गुरु का विशेष मार्गदर्शन रहा उनकी ही प्रेरणा से आज यह सफलता मिला है । इस मौके पर क्षेत्र के राम जनम वर्मा, राम नरेश मौर्य, सीताराम मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नेवास, राजित राम वर्मा आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई दी।