समाजवादी पार्टी महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने पहलगाम हमले की निंदा की, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद दुखद और शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।सरोज यादव ने कहा, “जिस तरह आतंकवादियों ने निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हमला किया, वह कायरता की पराकाष्ठा है। यह कृत्य बहादुरी नहीं, बल्कि बुज़दिली का प्रतीक है।” उन्होंने कश्मीर के उन बहादुर निवासियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए सैलानियों की जान बचाने का साहसिक कार्य किया।उन्होंने सरकार से मांग की कि इस हमले की गहराई से जांच कर आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। “सरकार को चाहिए कि दोषियों को ऐसी सजा दे जिससे भविष्य में कोई भी देश की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके,” उन्होंने कहा।सरोज यादव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस दुख की घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करें। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार पीड़ित परिवारों को न्याय, मुआवजा और उनके अधिकार दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाए।