Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला रत्न” अवार्ड से सम्मानित किये गए स्वर्गीय डॉ शेहाब ज़फर

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

उतरौला बलरामपुर।स्वर्गीय डॉ शेहाब ज़फर ( अध्यक्ष )अभिव्यक्ति (एक सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था) थे ।
इस संस्था का मक़सद था कि इस शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़े ज़िले में कुछ ऐसी अलख जगा दें जिसका फायदा आने वाली नस्लों को मिल सके और दूसरा और बहुत ही अहम योगदान गरीबों की मदद और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश।इसी क्रम में इन्होंने बुनियाद टैलेंट सर्च एग्जाम , नेकी की दीवार, रमज़ान किट , आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की फ़ीस देना, सिलाई मशीन देना, मुशायरे का आयोजन, काव्य गोष्ठी, कोविड महामारी में लोगों तक खाना पहुंचाने का भी काम किया । इस उत्कृष्ट कार्य के लिये आज हुए मुशायरे में पूर्व विधायक अनवर महमूद ( बज़्मे अदब एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी) की तरफ से विधायक गैंसड़ी राकेश यादव द्वारा स्वर्गीय डॉ शेहाब ज़फर के छोटे भाई शादाब ज़फर को “उतरौला रत्न” का स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.