इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र उतरौला के छात्र ने यह कहावत सभी साबित किया है कि कहते हैं प्रतिभा किसी सुख सुविधा की मोहताज नहीं होती है। ऐसा ही एक उदाहरण एक छोटे से गांव तखतरवा के एक लड़के दिव्यांश तिवारी का है। बताते चलें कि दिव्यांश तिवारी ने इन्टरमीडिएट की परीक्षा में बलरामपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिव्यांश तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र के माडर्न इन्डियन पब्लिक स्कूल शाहपुर इटई में हुई। दिव्यांश ने इन्टरमीडिएट की परीक्षा एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की दिव्यांश के पिता पेशे से वकील हैं तथा माता ग्रहणी है। दिव्यांश तिवारी की सफलता क्षेत्र के युवाओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी। दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। इस मौके आस पास एवं गण मान्य लोग ने उसकी सफलता पर बधाई दी हैं।