Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

झारखंडी महादेव मंदिर प्रबंध समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

मंदिर के पुजारियों का होगा ड्रेस कोड, मंदिर खुलने व बंद करने का समय हुआ निर्धारित, श्रद्धालुओं के बैठने की होगी विशेष व्यवस्था

बलरामपुर। झारखंडी महादेव मंदिर के प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंडी महादेव मंदिर की भव्यता को उच्च शिखर पर पहुंचने के संबंध में सभी 16 पुजारियों से सुझाव लिए गए, जिससे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ सके। उसके बाद कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी पुजारियों का ड्रेस कोड होगा जो भगवा रंग का कुर्ता, भगवा रंग का धोती और पीले रंग का ढाई मीटर का अंगोछा, सभी मंदिर सुबह 5:30 खुलेंगे और रात में 10:30 बजे बंद होंगे। रात्रि 11:00 बजे मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा, किसी आपातकालीन स्थिति में ही खोला जाएगा। सभी मंदिरों में एक साथ गंगा आरती की तरह सायंकाल 6:30 बजे आरती होगा। पुनः सभी पुजारी एक साथ मंदिर के बाहर आकर पहले से ही रखे गए छोटे चौकी पर खड़े होकर आरती को चारों दिशाओं में दिखाएंगे, सायंकाल 7:00 बजे आरती कार्यक्रम संपन्न होगा, उसके बाद भक्तों को आरती दिखाई जायेगी। मंदिर के अंदर शिव लिंग पर शाम 4:00 बजे से जलाभिषेक बंद करके प्रतिदिन उनका फूलों से श्रृंगार होगा और सोमवार प्रदोष व विशेष पर्व पर विशेष श्रृंगार होगा। हनुमान और भोलेनाथ के लिए प्रतिदिन भोग मिष्ठान और रात के समय गाय के दूध का भोग लगाया जाएगा। उसके बाद भगवान के सभी मंदिरों में शयन की पूरी व्यवस्था की जाएगी, जिसमें छोटी चारपाई, गद्दा, चद्दर, तकिया और उसी पर फूलों का श्रृंगार रहेगा। उन्होंने बताया कि पुजारियों ने जो भी सामान की लिस्ट थी वह सब स्वीकृत होकर एक-एक माह का समान कमेटी द्वारा सभी मंदिरों को उपलब्ध करा दिया गया है। समिति के अध्यक्ष ने बताया मंदिर के हाल में 100 कुर्सियां लगी रहेगी और वहां दर्शनार्थियों के बैठने के लिए निशुल्क व्यवस्था किया गया है, मांगलिक कार्यक्रम होने की दशा में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा तथा परिसर में मांगलिक कार्यक्रम में केवल भजन गाने की अनुमति रहेगी, मंदिर में विशेष आरती जो 6:30 बजे होगी उस समय यदि कोई मांगलिक कार्यक्रम के लिए किसी ने बुक कराया है तो आरती के समय उसे कार्यक्रम को रोकना पड़ेगा। मांगलिक कार्यक्रम के लिए हाल केवल ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से साफ – सफाई के लिए लिया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए हाल 5:30 बजे सुबह से रात 10:30 बजे तक निशुल्क खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों से चर्चा के बाद सभी दुकानों का किराया, साइज नंबर आदि नोट किया गया है और सभी दुकानों के सामने 3 फीट की जगह छोड़कर कमेटी की तरफ से स्टील की रेलिंग लगवाई जाएगी, जिससे मंदिर में आने जाने वाले दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो, मंदिर के पश्चिम तरफ खाली जमीन को मंदिर के पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है। जिसमें मंदिर के तरफ से पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा जो निशुल्क होगा। समिति द्वारा मंदिर की भव्यता को लेकर सुझाव भी मांगें गए हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.