प्रेम पर मिली सामाजिक मुहर, मंदिर में रचाई शादी *चार साल
1 min read
प्रेम पर मिली सामाजिक मुहर, मंदिर में रचाई शादी
*चार साल के प्रेम प्रसंग का हुआ सुखद अंत*
संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया (गोंडा)। छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोकलपुर में चार वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम कर रहे युवक-युवती ने आखिरकार समाज और परिवार की सहमति से विवाह कर अपने रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाई।गांव के बलराम यादव पुत्र बेचू यादव और चांदनी गौतम पुत्री शिवशंकर गौतम के बीच बीते कई वर्षों से प्रेम संबंध था। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोनों ने गांव के मंदिर में विधिवत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए।विवाह समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य, रिश्तेदार और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शादी के बाद वर-वधू ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे गांव में इस विवाह को लेकर उत्साह का माहौल रहा।ग्रामीणों ने नवदंपती को आशीर्वाद देते हुए उनके प्रेम और विश्वास की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रेम विवाह की चर्चा गांव-गली से लेकर चौपाल तक बनी हुई है।