Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सतघरवा का किया निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

निरीक्षक के दौरान जन्म प्रमाण पत्र के लिए महिला को चक्कर लगवाएं जाने पर डीएम ने जताई थी कड़ी नाराजगी

डीएम के निर्देश पर 03 घंटे के भीतर निर्गत हुआ जन्म प्रमाण पत्र

बलरामपुर।बताते चले कि जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल जी नजर गोद में बच्चे को लिए महिला पर पड़ी , महिला से वार्ता करने पर उसने बताया उसका नाम उर्मिला है एवं ग्राम डिहवा गुगौली कला कि निवासी हैं , दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुगौली कला में उसकी डिलीवरी हुई थीं, किंतु बच्चे का अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है , उसके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भी इस संबंध में आया जा चुका है , महिला के पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद थे।डीएम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगवाएं जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए।डीएम द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 03 घंटे के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए बच्चे के परिवार को जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया।डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जन्म प्रमाण पत्र निर्धारित समयसीमा के भीतर जारी किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.