अज्ञात वाहन ने दो लोगों को रौंद, एक की मौत
1 min readसंवाददाता – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) डुमरियागंज मार्ग पर रात्रि दो बजे छीतरपारा गांव के दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में शेषराम पुत्र मानिकराम की मौके पर मौत हो गई व झगरु पुत्र मतई गंभीर रूप से घायल हो गए।छीतरपारा गांव में झगरु की पुत्री की का विवाह था जिसमें वैवाहिक रस्म में प्रयोग होने वाला लकड़ी का पीढ़ा लाना भूल गए थे। उसी को लाने के लिए झगरु ने पिड़िया में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले गांव के शेषराम को अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीढ़ा लाने निकले थे । उसी दौरान अज्ञात वाहन गांव के सामने सड़क पर दोनों को रौंदते हुए निकल गई।एक घंटा बीतने पर दोनों नहीं पहुंचे तो परिवारजन खोजने निकले तो शेषराम मृत अवस्था में व झगरु घायलावस्था में पड़े मिले। घायल का बस्ती में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग राजीव मिश्र ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।