Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

पुलिस टीम ने हत्या की घटना मे शामिल 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू, घटना में प्रुयक्त मो0सा0 व 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद

बलरामपुर।दिनांक 02/3.05.25 की रात्रि पीआरवी को सूचना मिली कि हरेंद्र वर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी देवरहना थाना खरगूपुर जनपद गोंडा जो अपने ससुराल जुगली कला थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर में अपने साले राम विलास वर्मा की शादी व बहु भोज में आया था, उसकी गांव के बाहर गला रेत कर किसी ने हत्या कर दी है, इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा लल्लू वर्मा पुत्र रामकरन निवासी देवरहना थाना खरगूपुर जनपद गोंडा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना महाराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 28/ 2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रांतर्गत हुई सनसनीखेज हत्या की घटना के शीघ्र अनावण हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महराजगंज तराई अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे दिनांक 03.05.2025 की रात्रि को थानाध्यक्ष महराजगंज तराई मय पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 28/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से संबंधित घटना के अनावरण हेतु संकलित किए गए परिस्थितिजन्य साक्ष्य, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, फोरंसिक टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संकलित साक्ष्य एवम् सभी टीमों द्वारा किए गए अवनरत प्रयास के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि घटना मुख्य अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा पुत्र तुलाराम वर्मा ने अपने अन्य 06 सह अभियुक्तो के साथ मिलकर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अन्जाम दिया है।अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दी गई लगातार दविश व मुखविर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा को टेड़वा मोड़ के पास से तथा घटना में शामिल अन्य 06 अभियुक्तो को क्रमश मुकेश कुमार पुत्र राम बिहारी ,उमा देवी वर्मा पुत्री विजय प्रसाद वर्मा , सचिन यादव पुत्र श्यामलाल यादव ,अखिलेश यादव पुत्र मिश्रीलाल ,सन्तोष पुत्र बेचूराम ,मुकेश साहू पुत्र जगराम साहू को कौवापुर रेलवे क्रासिंग व महादवे गोसाईं पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनसे गहन पूंछताछ की गई तो सभी ने हरेन्द्र वर्मा को हत्या करने की घटना को स्वीकार किया मुख्य अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा व मुकेश वर्मा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू, खून लगे कपड़े व जूते बरामद किए गए तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन व 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियुक्त जितेन्द्र व उमा वर्मा ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था,हम दोनो आपस मे एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उमा के घर वालों ने शादी मृतक हरेन्द्र वर्मा से 04 वर्ष पहले कर दिया था लेकिन हम लोग अब भी एक दूसरे से उतना ही प्रेम करते थे और एक दूसरे के विना रह पाना मुस्किल था हम दोनों ने सोचा कि अगर हरेन्द्र वर्मा को रास्ते से हटा दिया जाए तो हम दोनो एक दूसरे के साथ शादी कर लेंगे और मृतक हरेन्द्र वर्मा को अपने रास्ते से हटाने का मन हम लोगो ने बना लिया और कई बार योजना बनाए लेकिन बात नही बन पाई और यह भी लगा कि विना अन्य लोगो के सहयोग के यह घटना सफाई से करना मुस्किल है तो हम लोगो ने जितेन्द्र अपने दोस्त मुकेश कुमार पुत्र राम बिहारी ,सचिन यादव पुत्र श्यामलाल यादव,अखिलेश यादव पुत्र मिश्रीलाल,सन्तोष पुत्र बेचूराम ,मुकेश साहू पुत्र जगराम साहू से बातचीत करके उन्हे भी घटना करने के लिए तैयार किए और हम लोग योजना बनाए और घटना को अंजाम दे दिया था ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.