तेज रफ्तार बाइक ने दो सायकिल सवारों को मारी टक्टर, एक की मौत, एक घायल
1 min readसिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खजूरी दरियाबाद मार्ग पर कमोली मजरे ढेकवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दी।पहली टक्कर में 55 वर्षीय सीताराम रावत निवासी तिदुंरिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक ने एक स्कूली छात्रा की साइकिल को भी टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंद्र की पुत्री गीतांजलि 12 वर्ष घायल हो गई।घायल छात्रा को संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके सर में लगी चोट का उपचार शुरू कर दिया है और टांके लगाए हैं। पुलिस ने मृतक सीताराम रावत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाइक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।