Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

युद्ध जैसे हालत के दौरान जनजारूकत से आकस्मिक हालत से निपटने के लिए मॉकड्रिल संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

विभिन्न विभागों द्वारा कैसे हालत से निपटे आदि का किया गया डिमॉन्सट्रेशन

किसी भी हालात में न हो पैनिक , समझदारी से सभी मिलकर करे हालात का समाना – डीएम

बलरामपुर।जनपद में युद्ध जैसे हालात के दौरान उत्पन्न आकस्मिक हालात से निपटने के लिए जनपद में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।सबसे पहले संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित मॉकड्रिल में हमले के दौरान मरीजों को अस्पताल से निकालने, आग को बुझाने का अभ्यास किया गया।इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित मॉकड्रिल में एनसीसी के कैडेट्स , पुलिस , अग्निशमन विभाग , आपदा मित्र द्वारा बचाव के संबंध में मॉकड्रिल किया गया।इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा सीपीआर का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया एवं फर्स्ट ऐड किट में किन दवाइयों को रखे जाना है इसकी जानकारी प्रदान की।
इस दौरान विभिन्न इमरजेंसी नंबर के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि जनपद बलरामपुर नेपाल सीमा से जुड़े होने के कारण संवेदनशील है, सभी मॉकड्रिल में दी गई जानकारियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
उन्होंने कहा कि सभी किसी भी स्थिति में पैनिक न हो , समझदारी एवं सतर्कता के साथ स्थिति के साथ निपटे। सभी मिलकर किसी भी स्थिति का सामना करेंगे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक , अपर पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.