डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 पैरामीटर पर संतृप्त करते हुए बनाए मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस बैठक आयोजित की गई।बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग, मैम और सैम बच्चों का चिन्हांकन , एन.आर.सी. प्रगति विवरण, हॉट कुक्ड फूड योजना का संचालन, समुदाय आधारित गतिविधियां, पोषाहार वितरण संबंधी सूचना संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर समस्त इंडिकेटर की फीडिंग निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने पोषाहार वितरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने,हॉट कुक्ड फूड योजना से समस्त लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 पैरामीटर पर संतृप्त करते हुए मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाए।इस दौरान पीडी ग्राम्य विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,समस्त सीडीपीओ, खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।