संवाददाता बलरामपुर केसरी रक्षाराम यादव का मनाया गया जन्मदिन
1 min readउतरौला, बलरामपुर l गरीबों का मसीहा कहे जाने वाला उतरौला नगर में स्थापित आर एस वी हॉस्पिटल के डॉ घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में संवाददाता बलरामपुर केसरी रक्षाराम यादव का जन्मदिन आर एस वी हॉस्पिटल उतरौला में केक काटकर एवं एक दूसरे को खिलाकर धूमधाम के साथ मनाया गया l जन्मदिन मनाने वाले में राम चरित्र वर्मा संपादक बलरामपुर केसरी व अध्यक्ष प्रेस क्लब बलरामपुर ईकाई उतरौला , मो० मोबीन, सुहेल खान , सबरोज खान, रत्नेश कुमार अन्य गण मान्य लोग सहित हॉस्पिटल के कर्मचारी गण जन्मदिन में उपस्थित रहे l