जनपद में भारतीय सेना के सम्मान में निकली जाएगी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जनपद के सभी तहसीलों में भी निकलेगी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
डीएम का सभी जनपदवासियों , युवाओं , व्यापारीगण , समाजसेवी , छात्र- छात्राओं से विशेष अपील “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर एक ध्वज एक स्वर में भारतीय सेना को दे सम्मान”
बलरामपुर।मौजूदा परिस्थिति में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने एवं सम्मान में जनपद में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा कल दिनांक 11 मई 2025 को प्रातः 7:30 बजे बलरामपुर स्टेडियम से वीर विनय चौराहे तक निकाली जाएगी। सभी तहसीलों में भी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधिगण , जनपदवासी , युवा , अधिकारी, कर्मचारी , समाजसेवी , एनसीसी, स्काउट व छात्र-छात्राएं तिरंगा एवं देशभक्ति नारे के साथ सम्मिलित होंगे।डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब हमारे जवान सीमा पर दुश्मनों से मोर्चा ले रहे हैं हम सभी का दायित्व बनता है कि उनका हर स्तर पर समर्थन करें और मनोबल बढ़ाएं।उन्होंने जनपद के सभी गणमान्य नागरिकों , युवाओ , व्यापारीगण , समाजसेवी, छात्र-छात्राओं से विशेष अपील है कि “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर एक ध्वज एक स्वर में भारतीय सेना को सम्मान दें।