धरती के भगवान बने हैवान: नवजात की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा
1 min read
रिपोर्ट -स्कन्द दास अयोध्या धाम
चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मचा बवाल, पुलिस बुलानी पड़ी
अयोध्या। देवकाली नगर कोतवाली क्षेत्र
गुरु कृपा अस्पताल में समय से पहले जन्मे एक नवजात की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।जानकारी के अनुसार, 9 मई की रात को गुरु कृपा अस्पताल में एक नवजात का जन्म हुआ था। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को अयोध्या चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे वार्मर पर रखा गया।परिजनों का दावा है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था।नवजात के पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन बिना स्पष्ट जानकारी दिए 18-18 हजार रुपए के इंजेक्शन लगा रहा था। तीन दिन तक इलाज चलता रहा लेकिन किसी तरह की स्थिति की पारदर्शिता नहीं दिखाई गई। चौथे दिन बताया गया कि बच्चा वेंटिलेटर पर है।
परिजनों को जब अस्पताल की गतिविधियों पर संदेह हुआ, तो उन्होंने नवजात को दूसरे अस्पताल में दिखाया। वहां के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि बच्चे की मौत करीब डेढ़ घंटे पहले हो चुकी थी। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही।अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।परिजनों का कहना है कि वे न्याय की लड़ाई अंतिम स्तर तक लड़ेंगे ताकि किसी और परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।