गैडास बुजुर्ग पावर हाउस गजपुर ग्रैंड बराबर लाइट न मिलने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
1 min readबलरामपुर उतरौला तहसील के अंतर्गत गैडास बुजुर्ग पावर हाउस गजपुर ग्रैंड हम आपको बताते चलें कि धुशवा बाजार के आसपास जैसे इटई रामपुर गजपुर हुसैनाबाद ऐसे तमाम ग्राम सभा मैं मैं बराबर लाइट नहीं आ रही है तो इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है और ग्रामीणों ने बताया कि तैनात वहां कर्मचारी कभी आते नहीं है सिर्फ और सिर्फ लाइटमैन के भरोसे लाइट चलते हैं और कहीं कभी खंबा या कोई और जरूर या खराब हो जाए तो समय पर मिलता नहीं है और बिल बकाया के लेकर तुरंत कनेक्शन काट देते हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग एक हफ्ते से काफी परेशान हैं 24 घंटे में एक घंटा लाइट मिलता है ग्रामीण क्षेत्रों में जारी अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि लोगों के इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहें हैं। जिसमें कई परिवारों को रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है तो दिन उमस भरी गर्मी में।दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल है लेकिन बिजली कटौती की समस्या से राहत नहीं मिल रही है। ग्रामीण वासियों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है।कई बार तो आधी रात को भी बिजली चली जाती है। और सुबह तक नहीं आती है। विद्युत विभाग को इस समस्या का समाधान करना चाहिए