Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

परसपुर में बीस घंटे से अधिक बिजली कटौती,क्षेत्रवासियों में आक्रोश

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

परसपुर विकास मंच और व्यापारी संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

परसपुर, गोंडा। परसपुर क्षेत्र में बिजली संकट ने आम जनता, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, जहां दिन-रात में लगभग बीस घंटे की कटौती हो रही है। रात में भी महज तीन-चार घंटे बिजली मिलने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को परसपुर विकास मंच और व्यापारी संघर्ष मोर्चा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो सैकड़ों व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही, 33 केवीए लाइन के तार लगाने में हुए कथित भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई। क्षेत्र की बिजली समस्या के स्थायी समाधान के लिए परसपुर चौराहे पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी जोरदार तरीके से रखी गई। बैठक में वक्ताओं ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ा रोष जताया और कहा कि बिजली संकट के चलते व्यापार, शिक्षा और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बैठक में डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, विवेक तिवारी, विजय चौरसिया, घनश्याम गुप्ता, वासुदेव सिंह चेयरमैन, सिद्धांत शुक्ला, कृष्ण कुमार सैनी, सभासद अर्जुन गुप्ता, अभय प्रताप सिंह, शील कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर बिजली संकट के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.