नगरपालिका ने 78 विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास
1 min read
रिपोर्ट -जितेन्द्र कुमार वर्मा
देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत योगी मिथिलेश नाथ योगी ने बटन दबाकर शिलापट खोला।
बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अथक प्रयास से चौमुखी विकास की अग्रसर है।अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि 15 वां वित्त एंव 02 प्रतिशत से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत 78 विकास कार्यों का जिसकी लागत 458.00 लाख रूपये है जिसका शिलान्यास देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत योगी मिथिलेश नाथ योगी एंव अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा बटन दबाकर शिलापट खोलकर शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र, अधिशाषी अधिकारी लाल चंन्द्र मौर्य,उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रमेश पाहवा,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, रामकृपाल शुक्ल,डॉ.देवेश श्रीवास्तव,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेन्द्र कुमार गौड़,एंव सभासदगण उपस्थित है।