कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने का आरोपी गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
गोण्डा। बीते 19 मई 2025 को वादिनी अलीमा पत्नी अकरम खान निवासिनी कटैला थाना परसपुर द्वारा थाना परसपुर में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उसके दामाद नान्हू पुत्र अय्यूब, निवासी बेलहरी थाना कर्नलगंज द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके पुस्तैनी मकान का फर्जी बैनामा करा लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना परसपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मंगलवार दिनांक 20.05.2025 को थाना परसपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त सलीम खान पुत्र इस्लाम खान निवासी कटैला थाना परसपुर जनपद गोण्डा को कटैला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।