ऑपरेशन त्रिनेत्र का असर,नहर किनारे मिली चोरी की पिकअप तीन गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
एसएसपी ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा
ड्राइवर को नशीली चाय पिलाकर उड़ाई थी गाड़ी
अयोध्या। पिकअप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का थाना कैंट पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत की गई इस कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी की गई पिकअप (यूपी41ए टी 7971) को भी बरामद कर लिया गया है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर बोले – ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराधी दबाव में
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सक्रिय अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में सफलता मिल रही है। इसी क्रम में थाना कैंट की टीम ने प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में और स्वाट-सर्विलांस सेल की मदद से इस मामले को सुलझाया। पिकअप के मालिक जमील पुत्र हबीब, निवासी ग्राम भथारा, थाना जहांगीराबाद (बाराबंकी) की तहरीर पर 7 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 2 मई को उनका ड्राइवर फैजाबाद की ओर जा रहा था। भेलसर में चाय पीने के दौरान दो युवकों ने खुद को प्लाई बोर्ड व्यापारी बताया और फैजाबाद तक माल ढुलाई के लिए 2500 रुपये का झांसा दिया।
ड्राइवर को वे जलालाबाद की एक कथित प्लाई फैक्ट्री में ले गए। वहां एक आरोपी अंदर चला गया जबकि दूसरा ड्राइवर के साथ बाहर रुका रहा। थोड़ी देर बाद उसे चाय पिलाई गई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। ड्राइवर जब होश में आया तो पिकअप गायब थी।
नहर किनारे पकड़ाए आरोपी
गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस ने 22 मई की रात करीब 2:50 बजे रायपुर शारदा सहायक नहर स्थित जलालाबाद पुलिया के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चोरी की गई पिकअप भी बरामद कर ली गई।