डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया का औचक निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने पीएचसी वाई पर मरीजों की कम संख्या पर जताई नाराजगी , सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाए हुए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश
डीएम ने अपस्ताल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित ड्रेस कोड पहनने के दिए कड़े निर्देश
डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के भार के अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को जन सामान्य के लिए प्रभावी , सुलभ और संवेदनशील बनाने के लिए डीएम पवन अग्रवाल द्वारा निरंतर सरकारी चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।इसी क्रम में डीएम द्वारा विकासखंड बलरामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया , उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ का निर्धारित ड्रेस कोड में न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्धारित ड्रेस कोड पहनने के कड़े निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट कक्ष , पैथोलॉजी लैब,ऑपरेशन थियेटर , वार्ड , परिवार कल्याण केंद्र , टीकाकरण कक्ष आदि का जायजा लिया।स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होने के बावजूद भी ओपीडी / आईपीडी में कोई मरीज न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराते हुए मरीजों की संख्या बढ़ाया जाए।डीएम ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या भार के अनुपात में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात जाए।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था , शीतल पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की समुचित साफ सफाई का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।