पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डाॅ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 22.05.2025 को थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय सी.जे.एम. जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारंट मामला संख्या-141/2008 धारा-376 भा0द0वि0 से संबंधित वारंटी करिया उर्फ तुलाराम पुत्र श्यामता प्रसाद निवासी-भरहापारा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।