Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला सेवायोजन कार्यालय पर 30 मई को होगा रोजगार मेलें का आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

*इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बलरामपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी दिनांक 30.05.2025 को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय बलरामपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें निजी क्षेत्र की देश की लगभग 03 प्रतिष्ठित कंपनियां लगभग 202 रिक्तियों के साथ वेतनमान रू0 14000/- से रू0 22000/- के लिए प्रतिभाग करेंगी। आई० टी० आई० एवं पॉलीटेक्निक योग्यताधारी युवा एवं हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट जो अपने फील्ड का अच्छा ज्ञान रखते हो तथा हिन्दी, अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखते हों तथा हिन्दी, अंग्रेजी पढने लिखने व बोलने का अच्छा ज्ञान रखते हो अपने सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति तथा बायोडाटा के 4-5 सेट के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर आनलाइन पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी ध्यान दें कि न्यून्तम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण हों, तथा हिन्दी, अंग्रजी पढने, लिखने, बोलने का अच्छा ज्ञान हो। अन्तिम चयन कम्पनी के नियमानुसार योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों का द्विस्तरीय / त्रिस्तरीय चयन प्रकिया के उपरान्त किया जायेगा। रोजगार मेले में दिनांक 30.05.2025 को योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.