प्रभारी मंत्री, मंत्री राकेश सचान ने माता अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
नारी शक्ति की मिसाल माता अहिल्याबाई होलकर ने धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए उत्थान के कई कार्य – प्रभारी मंत्री
बलरामपुर।जनपद के एक दिवसीय भ्रमण कर दौरान प्रभारी मंत्री,मंत्री सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम , खादी एवं ग्रामोद्योग , रेशम विभाग ,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान द्वारा जिला पंचायत सभागार में माता अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति कार्यक्रम में किया प्रतिभाग किया गया ।इस दौरान विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू मौजूद रहें।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में कई ऐसी वीरांगनाएं हुई जिन्होंने अपने अद्वितीय साहस एवं दूरदर्शिता से इतिहास के पन्नों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है , इन्हीं में से एक थी मालवा राज्य की महारानी माता अहिल्याबाई होलकर। उन्हें आज भी एक आदर्श प्रशासिका ,न्याय प्रिय शासिका के रूप में जाना जाता हैं।उन्होंने प्रशासनिक क्षमता, न्याय व्यवस्था एवं परोपकारी कार्यों से शासन चलाया। उन्होंने बुद्धिमत्ता, करुणा और नेतृत्व क्षमता से नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण पेश किया, उन्होंने राज्य को मजबूत करने के लिए अपने नेतृत्व में महिला सेना की स्थापना की। उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने में कई कार्य किए।उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर की 300 की जयंती के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्र के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा अनेको महिला सशक्तिकरण योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।