पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2024 धारा 420/406/506/467/468/471 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रिजवान अली पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम नयानगर बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।रिजवान अली पुत्र रमजान अली उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम नयानगर बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर। आवेदक इसराइल पुत्र शमसुद्दीन निवासी देवरिया मुबारकपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के प्रार्थना-पत्र के आधार पर जिसमें विपक्षी द्वारा आवेदक के लड़के का वीजा बनवाने हेतु 60 हजार रूपया ले लेना तथा कूटरचित फर्जी वीजा बनवाकर देना पासपोर्ट व पैसे न देना तथा जान माल की धमकी देना के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 67/2024 धारा 420/406/506/467/468/471 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रिजवान अली पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम नयानगर बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।