जिलाधिकारी ने सुआव नदी के विभिन्न बिंदुओं का लिया जायजा
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सुआव नदी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा वृक्षारोपण के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर।सुआव नदी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा अधिशाषी अभियंता सिंचाई ड्रेनेज खंड , डीसी मनरेगा , वन विभाग के अधिकारियों के साथ सुआव नदी के विभिन्न बिंदुओं का स्थलीय जायजा लिया गया।उन्होंने श्रावस्ती बॉर्डर के ग्राम गोपियापुर जहां से सुआव नदी निकलती है एवं ग्राम गिदरहैया , ग्राम भीखपुर में सुआव नदी का स्थलीय जायजा लिया।उन्होंने नदी के जीर्णोद्धार एवं तट के सौंदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने सुआव नदी के तट पर स्थित सभी पोखरों एवं तालाबों का जीर्णोद्धार किए जाने का निर्देश दिया।नदी के कैचमेंट एरिया पर पिलर लगाए जाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता सिंचाई ड्रेनेज खंड को दिया।इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।