डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से कराया जाएगा संपन्न , बकरीद पर कुर्बानी के बाद अवशेषों का शीघ्र हो निस्तारण – डीएम
त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस एवं प्रशासन सजग एवं सतर्क , त्यौहार के दौरान किसी नई प्रथा की नहीं होगी मंजूरी , हमेशा की तरह सौहार्दपूर्वक मनाए त्यौहार – डीएम
बलरामपुर।आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुईं।बैठक में डीएम द्वारा सर्किलवार एवं थानावार त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान डीएम ने बैठक में आए संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की एवं सभी के महत्वपूर्ण सुझाव सुना।डीएम ने सभी को आगामी त्योहार गंगा दशहरा एवं बकरीद की शुभकामनाएं दी , उन्होंने त्यौहार के दौरान साफ सफाई की विशेष अभियान चलाए जाने , निर्बाध विद्युत आपूर्ति , पेयजल व्यवस्था का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि बकरीद के त्यौहार के दौरान कुर्बानी के बाद अवशेषों का शीघ्र निस्तारण करें एवं साफ सफाई रखें।इस दौरान एसपी विकास कुमार ने कहा कि त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन सजग एवं सतर्क है , त्योहारों के दौरान किसी नई प्रथा की मंजूरी नहीं होगी, कुर्बानी खुली जगह पर किए जाना प्रतिबंधित हैं एवं किसी भी दशा ने प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो ।कुर्बानी के बाद अवशेषों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।उन्होंने कहा कि सदैव की तरह सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाए ,त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम , समस्त सीओ, सभी थानों के थानाध्यक्ष , विभिन्न थानों से आए संभ्रांत नागरिक गण व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।