Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

निर्जला एकादशी पर मीठे शीतल पेयजल सेवा का भव्य आयोजन, ग्रामवासियों ने निभाई सेवा की अनूठी मिसाल

1 min read

रिपोर्ट -राज कुमार विश्वकर्मा

छपिया गोंडा। धर्म, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर देखने को मिला, जब मंगलमय सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयास से मसकनवा-बभनान मार्ग पर मीठे शीतल पेयजल सेवा का आयोजन किया गया। यह आयोजन पंडित अनिल कुमार शुक्ला एवं प्रभाकर शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।गर्म हवाओं और तेज धूप के बीच इस सेवा केंद्र ने राहगीरों, यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए एक राहत बनकर काम किया। जगह-जगह जलपान केंद्र लगाए गए, जहां ठंडा शरबत और मीठा जल वितरित किया गया। इस नेक कार्य से जहां प्यासे लोगों को राहत मिली, वहीं समाज में सेवा भाव और आपसी सहयोग का संदेश भी प्रसारित हुआ।इस आयोजन में युवाओं की भी अहम भागीदारी रही। सेवा में लगे लोग पूरे उत्साह और समर्पण के साथ लोगों को जल सेवा प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में रोहित पांडे, बबलू पांडे, अरविंद पाठक, एन शुक्ला, रामकुमार, दीपक पांडे, राजेश वर्मा, बलिराम, पवन पासवान, इंद्रजीत तिवारी, रौनक, नवनीत, बब्बन कुमार गौतम, शुभम, अनुराग शुक्ला, आलोक एवं श्लोक सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।ग्राम प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने भी आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समिति के सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि “गर्मियों में निर्जला एकादशी पर इस तरह का आयोजन करना एक अत्यंत पुण्य कार्य है, जो न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि मानवीय संवेदना का भी प्रतीक है।”सेवा केंद्र पर आने वाले सभी लोगों ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक व सेवा कार्यों को बढ़ावा देने की अपील की। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि धर्म केवल पूजा तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा में भी उसी भाव की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.