सरयू नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबकर दो बच्चों की हुई मौत
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम अलीनगर में मामा की शादी में आए दो बच्चों की सरयू नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पंहुच गया है।
शनिवार की शाम करीब 4 बजे विवेक पाल 12 वर्ष व सत्यम पाल 13 वर्ष खेलते खेलते गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरयू नदी तक पहुंच गये कुछ अन्य बच्चों के साथ वे नदी में नहाने लगे गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूबने लगे यह देख बच्चों की चीख पुकार सुनकर पास में जानवर चरा रहे चरवाहे तुरन्त मदद के लिए पंहुचे उन्होंने नदी में कूद कर बच्चों को नदी से बाहर निकाला तब तक दोनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी।
मृतक दोनों बच्चे मौसेरे भाई थे सत्यम पाल 13 वर्ष पुत्र रमेश पाल निवासी रेवडा मदरही थाना जरवल रोड व विवेक 12 वर्ष पुत्र पंकज पाल रिठौरा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के रहने वाले थे।जो कि अपने मामा देशराज की शादी में आए हुए थे । पूरे गांव में गम का माहौल परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह,प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार उपनिरीक्षक विश्वनाथ, लेखपाल महेन्द्र जायसवाल सहित राजस्व व पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है।