दो बच्चों को छोड़ कलयुगी मां फरार,अबोध बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
पति ने हनुमान मंदिर महंत के बेटे पर पत्नी को भगा ले जाने का लगाया गम्भीर आरोप
थाने में नहीं हुई सुनवाई, एसपी से गुहार
गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जिसे सुनकर हर एक लोग हैरान रह जाएंगे। दरअसल पूरा मामला रुदापुर गांव के मजरे बाबूपुर से जुड़ा है। जहां के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय ने बीते 29.04.2025 को स्थानीय पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें दर्शाया गया था कि उसकी पत्नी गुड़िया देवी घर से बिन बताए कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र व मीडिया को दिये गये बयान में पीड़ित पति ने गम्भीर आरोप हुए कहा है कि उसकी पत्नी गुड़िया व रुदापुर में स्थित हनुमान मंदिर महंत के बेटे आनन्द दास से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। कई बार दोनों एक दूसरे से बात करते हुए पकड़े भी जा चुके हैं। पीड़ित पति ने बताया कि काल डिटेल में सैकड़ों बार महंत के बेटे ने पत्नी गुड़िया से बात की जिससे साफतौर पर जाहिर है कि पत्नी को भगा ले जाने में आनन्द दास की अहम भूमिका है। पीड़ित पति ने एसपी से गुहार लगाई है।