बड़े मंगलवार पर हुआ भंडारा का आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। तुलसी पार्क स्थित रवि प्रताप सिंह के आवास पर पांचवें बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया।रवि प्रताप सिंह के द्वारा किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे की शुरुआत सदर विधायक पल्टूराम ने हनुमान की पूजा और भोग अर्पण से किया। आयोजन स्थल को सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई ओर पूजा के बाद भक्तों को पूड़ी, छोले व चावल और नूक्ती का प्रसाद बांटा गया।विशाल सिंह ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक जेठमां के मंगलवार को किया जाता है ओर कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सेवा का भी प्रतीक है। वही, राम सिंह व यस सिंह ने कहा कि बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन करना सौभाग्य की बात है। विक्की उपाध्याय अनुसार यह आयोजन समाज में आपसी सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करता है।भंडारे के आयोजन में विशाल सिंह, विक्की तिवारी, यश सिंह, सोनू सिंह, नीतीश, संतोष, शिवम, विनय, सौरभ योगदान दिया। स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना की और इसे हर वर्ष जारी रखने की इच्छा जताई।