Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आठ वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी,हैवानियत की आशंका

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, खुलासे के लगाई गई पांच टीमें

गोण्डा। जिले के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा हाशिमपुर गांव में शनिवार, 28 जून 2025 को एक 8 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची सुबह करीब 10 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन दोपहर बाद गांव के बाहर एक झाड़ी में उसका शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ हैवानियत की आशंका जताई जा रही है, जिसने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच को गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीमें साक्ष्य संकलन में जुटी हैं, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बच्ची की मौत के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के लिए पांच विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस जघन्य घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी गंभीर सवाल उठाती है। बच्चियों की सुरक्षा और ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए समाज और प्रशासन को मिलकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच से उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.