अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रबंध निदेशक रूबी सोनी को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट -विकास सोनी
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
अयोध्या।अयोध्या में आयोजित एक भव्य समारोह में अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रबंध निदेशक रूबी सोनी को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और पत्रकार हितों के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा अयोध्या मीडिया सेंटर ने बीते वर्षों में पत्रकारिता को नई दिशा देने का कार्य किया है। रूबी सोनी ने मीडिया के माध्यम से न केवल समाज को जागरूक किया, बल्कि पत्रकारों की समस्याओं को भी प्रभावशाली ढंग से उठाया है।” कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, राजनीतिक प्रतिनिधियों और समाजसेवियों समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने रूबी सोनी के कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे भी पत्रकारिता जगत में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अयोध्या मीडिया सेंटर के चेयरमेन आचार्य स्कंद दास ने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका
स्थानीय पत्रकारों को मंच, प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना समाज में जनजागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन यह सम्मान न केवल रूबी सोनी के व्यक्तिगत योगदान का प्रतिफल है, बल्कि अयोध्या मीडिया सेंटर की प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयासों को भी राज्यस्तरीय मान्यता मिलने जैसा है।