जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पुलिस टीमों द्वारा कस्बा के प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की लगातार की जा रही है चेकिंग
उतरौला, बलरामपुर।आज दिनांक 02.07.2025 को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत भारी पुलिस बल के साथ कस्बा के प्रमुख संवेदनशील स्थानों में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु किया गया फ्लैग मार्च।फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों पर क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना एवं उन पर कार्यवाही करना तथा जनता में विश्वास बहाल करना रहा। साथ ही यह संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में सजग एवं तत्पर है। कस्बा के सभ्रांत नागरिकों एवं नवयुवकों से अपील की गई कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । बलरामपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना,चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला , क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह, अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।