आगामी त्योहार को लेकर करवाया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास,बलवा माॅक ड्रिल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 04.07.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के नेतृत्व में आगामी त्योहार मोहर्रम को शांति, सौहार्दपूर्ण व सकुशल संपन्न कराये जाने व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस लाइन परिसर में बलवाइयों व दंगाइयों पर प्रभावी व त्वरित नियंत्रण करने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया।इस पूर्वाभ्यास में दंगा व बलवा होने की स्थिति में पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाहियों को अलग- अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा माॅक ड्रिल में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों व उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को दंगा नियन्त्रण उपकरणों,शस्त्रों का संचालन कराया गया।अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पायी गयी खामियों पर पुलिस कर्मियों को सुधार हेतु विस्तृत रुप से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए व उपस्थित सभी पुलिसकर्मियो को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखेl अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणो के सम्बन्ध मे जानकारी देकर उनके संचालन का अभ्यास कराया गया एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गयाl उपकरणों, हथियारों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डी0के0 श्रीवास्तव व प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।