वृद्ध को कार से टक्कर के बाद चालक ने दिखाई मानवता, अस्पताल पहुंचाकर कराया इलाज
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
गोण्डा। “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय” यह कहावत आज स्टेशन रोड पर एक बार फिर चरितार्थ हुई। दोपहर के समय राजा देवी बक्श सिंह तालाब के सामने सब्जी की दुकान पर एक परिवार सब्जी खरीदकर अपनी डिजायर कार से जा रहा था। तभी अचानक एक वृद्ध सड़क पर सामने आ गया और कार से टकराकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और स्थिति का जायजा लिया।कार चालक शिवम, जो शिवम गैस एजेंसी का संचालक है, ने बिना देरी किए वृद्ध को अपनी गोद में उठाया और अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां वृद्ध को भर्ती कराकर तुरंत इलाज शुरू करवाया। शिवम ने बताया, “हमसे वृद्ध दिखाई नहीं दिया था, जिसके कारण वह कार से टकराकर गिर गया। हमारा फर्ज था कि उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवायें। उनकी इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि आज के समय में बहुत कम लोग दुर्घटना के बाद घायल की मदद के लिए आगे आते हैं, लेकिन शिवम ने एक मिसाल कायम की है। वृद्ध की हालत गंभीर होने के कारण वह बोलने की स्थिति में नहीं था, जिससे उसकी पहचान और अन्य जानकारी नहीं मिल सकी। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मानवता और कर्तव्यनिष्ठा आज भी जीवित है। शिवम की इस नेक पहल को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।