दो भाइयों के विवाद में एक की मौत,पुलिस जांच में जुटी
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के भुलियापुर गांव में शनिवार रात दो भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक भाई की जान चली गई। मृतक की पहचान मुकेश उर्फ रिंकू पुत्र लल्लू के रूप में हुई है। विवाद के दौरान मारपीट में मुकेश की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी और कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी और बच्चों को चौकी ले गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।