मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क योजना के नए शुभारंभ पर डीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से किया संवाद
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने छात्रों के सिविल सेवा को लेकर विभिन्न सवालों के दिए जवाब , सिविल सेवा परीक्षा में प्री , मेंस और इंटरव्यू को लेकर छात्रों के दिए महत्वपूर्ण टिप्स
बलरामपुर।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के नए सत्र का शुभारंभ पर डीएम पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से संवाद किया गया। इस दौरान डीएम ने छात्रों के सिविल सेवा को लेकर विभिन्न सवालों के जवाब दिए।छात्रों द्वारा सिविल सेवा की तैयारी के दौरान कौन सी किताब पढ़ी जाए , कितने घंटे पढ़ा जाए , ग्रेजुएशन के दौरान सिविल सेवा की तैयारी की जाए या नहीं , सिविल सेवा में प्री मेंस एवं इंटरव्यू के लिए क्या रणनीति रखे , सीसैट को लेकर क्या रणनीति रखें आदि प्रश्न किए गए।डीएम ने सभी सवालों का जवाब दिया, उन्होंने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी में मेंस पर फोकस किया जाए , लिखने की शैली पर विशेष ध्यान दिया जाए , प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़े एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घटित हो रही घटनाओं की जानकारी रखें , इंटरव्यू नॉलेज का टेस्ट नहीं होता बल्कि व्यक्तित्व का टेस्ट होता है। उन्होंने अपने सिविल सेवा परीक्षा के अनुभव छात्रों के साथ साझा किया।उन्होंने कहा कि सिविल सेवा तथा अन्य किसी भी क्षेत्र में सफलता का एक ही मंत्र है मेहनत करना , सभी दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी छात्रों को सिविल सेवा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी,कोर्स कोआर्डिनेटर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।