पुलिस टीम ने दहेज हत्या के 04 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा थाना गैण्डास बुजुर्ग के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.07.2025 को गैण्डास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2025 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तगण अमरनाथ कटियार पुत्र शारदा प्रसाद कटियार,शारदा प्रसाद कटियार पुत्र स्व0 मोतीलाल,बिट्टा देवी पत्नी शारदा प्रसाद कटियार,पिंकी उर्फ साधना पुत्री शारदा प्रसाद निवासी ग्राम सिसहना थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को उग्राम सिसहना से गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।