Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने नकबजनी के अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उनके कब्जे से विभिन्न मुकदमों से संबंधित भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद
बलरामपुर।दिनांक 20.05.25 को थाना स्थानीय पर वादी कुलदीप सिंह पुत्र उमापाल निवासी गुरजीगंज मश0 गैजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के चचेरे भाई के घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 200000 रु0 चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-178/2025 धारा 305A/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था व दिनांक 19.06.25 को वादी राधेश्याम गौतम पुत्र अहलाद निवासी ग्राम शेरूपुर बेनीजोत थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 03.06.25 को रात्रि के समय वादी के घर में रखे सन्दूक से सोने चादी के जेवर व 13000/- रूपया नगद चुरा लिया गया है। उक्त सूचना पर मु0अ0सं0-220/25 धारा-305A/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.07.25 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराह के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सेमरहना प्राइमरी स्कूल के बाग से तीन अभियुक्तो अनिल कुमार पुत्र प्रेम कुमार शिल्पकार निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर,प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर, राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र मनीराम निवासी विस्कोहर मोड थाना गैसडी बलरामपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-178/2025 धारा 305A/331(4) बीएनएस व मु0अ0सं0-220/25 धारा-305A/331(4) बीएनएस एवं जनपद के विभिन्न थानों पर हुई चोरी/ नकबजनी के घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र प्रेम कुमार शिल्पकार निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर,प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर ,राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र मनीराम निवासी विस्कोहर मोड थाना गैसडी बलरामपुर।गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि साहब हम व हमारे साथी राजेश पुत्र श्याम लाल, विजय पुत्र श्याम लाल निवासी गण ग्राम रमईडीह थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर, शिव प्रसाद पुत्र राजाराम निवासी ग्राम शंकर नगर पचपकडी थाना हर्रैया बलरामपुर, लल्लू पुत्र धन्नू निवासी मुडिला थाना महराजगंज तराई बलरामपुर, बब्लू पुत्र अज्ञात निवासी मुडिला थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर व प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी गनेशपुर थाना हर्रैया बलरामपुर हम सभी अलग अलग स्थानों की एक साथ मिलकर विधिवत रैकी कर आने जाने के रास्ते को देखकर ऐसे स्थानों पर नजर रखकर कि जो आबादी से अलग हो या किसी एक तरफ से पूरा खुला हुआ हो को टारगेट बनाकर घर के पीछे के रास्ते छत पर चढ़कर खिडकी उखाड़ कर या दरवाजे का ताला तोड कर घर मे घुसकर गहने, नगदी व कीमती सामान की चोरी करते है इसके लिए हम लोग आपस में काम का बटवारा कर किसी को रास्ता देखने किसी को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाने तथा किसी को अलग रखकर फंसने पर बीच बचाव करने हेतु रखकर घर मे घुसकर चोरी कर जेवर रूपये लेकर वहां से कुछ दूरी पर खडे अन्य साथी सहयोगियो के साथ भाग निकलते है और एक शान्त ठिकाने पर पहुंचकर हम लोग चोरी किये गये माल को आपस में बराबर बांट लेते है। साहब चोरी के माल मे मिले हिस्से के गहने हम लोग नेपाल राष्ट्र मे जाकर मजबूरी बताकर राह चलते लोगो को औने पौने दामो मे बेंच देते है और बड़ा गहना अपने साथी राधेश्याम विश्वकर्मा जो सोनार का काम करता है उसको बेच देते है वो उसे गला कर नेपाल राष्ट्र मे अच्छे दामो मे बेच देता है। आज हम लोग चोरी का माल राधेश्याम विश्वकर्मा को बेचने के लिये आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल की निशानदेही पर कुछ जेवर उसके घर से बरामद किये गये तथा अभियुक्त अनिल द्वारा पूर्व में चोरी किये गये मकान की पहचान भी करायी गयी।दो जोड़ी पायल सफेद धातु लरियां लगी है, जिनमें एक में PLसिल व दूसरी जोड़ी पायल में PSS91 अंकित है।एक जोड़ी बिछिया नगदार इस्तेमाली सफेद धातु,एक रिंगदार अंगूठी इस्तेमाली सफेद धातु,एक अदद काली व लाल मोतीदार गुथा हुआ माला जिसमें ओम लिखा लाकेट पीली धातु नगद 2200 रूपया। कोतवाली देहात (सिसई) में चुराए गए सामान बरामद,एक जोड़ी सफेद धातु पायल दोहरी चैनदार व लरी लगी हुई जिस पर P सिल अंकित है,एक जोड़ी सफेद धातु विछिया सर्पनुमा बनी इस्तेमाली,एक जोड़ी विछिया लाल नगदार सफेद धातु ,एक अदद लाकेट पीली धातु लाल नग लगा हुआ,एक अदद सफेद धातु विछिया नक्कासीदर लाल हरा नग लगा हुआ। नगद 1600 रूपया,तुलसीपुर में चुराए गए सामान एक जोड़ी सफेद धातु पायल जिस पर RJLX अंकित है,एक जोड़ी सफेद धातु पतली पायल जिसपरPL सिल अंकित है।आठ अदद बिछिया हरा व नीले रंग के नगदार, नगद 1000 रूपया। थाना श्रीदत्तगंज(तखतरवा,प्रधानडीहवा)एक जोड़ी पायल इस्तेमाली सफेद धातु चौड़ी लड़ीदार जिसपर RA70 अंकित है।नगद 1000 रूपया,जोड़ी सफेद धातु पायल जिसपर सत्यम 6अंकित है।दो सफेद धातु सिक्का जिसपर VICTORIA EMPRESS ONE RUPEE INDIA 1878 अंकित है तथा दूसरे पर george v king emperor ONE RUPEE INDIA 1918 अंकित है।,एक अदद सफेद धातु नारियल के आकार का,एक सफेद धातु सुपारी आकार की,एक सफेद धातु की मछली 6. नगद 1600 रूपया। थाना उतरौला ( कुरथुई)एक जोड़ी सफेद धातु लाल नगदार व लड़ीदार इस्तेमाली जिसके नग पर RK/सिल अंकित है।एक अदद छोटा लाकेट पीली धातु जिसपर ओम अंकित है। नगद 1100 रूपया। थाना पचपेडवा (बसहवा) एक अदद पीली धातु नक्कासीदार अंगूठी,एक अदद एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक जिसका नंबर 8174060651762392 व नाम SARITA SARITA नगद 600 रूपया। थाना गैण्डास बुजुर्ग (मस्जिदिया डूडूहिया)एक अदद काली मोती व पीली धातु का माला बिना लाकेट,एक अदद पीली धातु नाक कील,एक अदद अंगूठी लाल नगदार चौड़ी जालीदार जिसपर 18K755 अंकित है।छः अदद बिछिया सफेद धातु जिनपर अलग अलग गुलाबी व लाल हरे रंग के नग लगे हुए,दो अदद पायल इस्तेमाली सफेद धातु जिनपर BRअंकित है।दो अदद सफेद धातु जिनपर हरे व लाल रंग के नग लगे हुए जिसपर SM91 अंकित है।एक अदद पीली धातु की पतली चैन जिसमें काला धागा बंधा हुआ है जिसमें SUNअंकित है,नगद 1800 रूपया।थाना रेहरा बाजार (बनकटवा)एक जोडी सफेद धातु का पाजेब जिसपर P सिल अंकित है।एक जोडी सफेद धातु का लडी लगी हुआ पायल जिसपर MV70 अकिंत है। एक अदद पीली धातु का लेडिज अंगुठी नक्सासी की हुई जिसपर RAM55 अंकित है।एक अदद पीली धातु का लेडिज अंगुठी जिसपर GALONE 360 अंकित है।एक अदद पीली धातु का सुई धागा।कुल- 12 जोड़ी पायल सफेद धातु, 19 अदद बिछिया सफेद धातु, 5 अदद अंगूठी पीली धातु, 5 अदद माला/लाकेट पीली धातु, 02 अदद सिक्के सफेद धातु, 01 अदद नारियल सफेद धातु, 01 अदद मछली सफेद धातु, 01 अदद पीली धातु चैन, 01 अदद पीली धातु सुईधागा, 01 अदद एसबीआई एटीएम ,01 अदद नाक कील पीली सफेद धातु, कुल 10900 रूपया बरामद हुआ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.