फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी ठग एसटीएफ के शिकंजे में
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
परसपुर,गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र से जुड़े एक कुख्यात ठग को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त वर्षों से फरार चल रहा था और विभिन्न जनपदों में खनन पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी कर चुका है। एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सोमवार को हरबीर सिंह उर्फ काके पुत्र स्व. भूपिन्दर सिंह, निवासी ग्राम बसारके, थाना खालड़ा, जिला तरन तारन साहिब, पंजाब (उम्र करीब 45 वर्ष) को अमृतसर के रंजीत एवन्यू क्षेत्र में पार्वती अस्पताल गेट के पास से दबोचा। उसे आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरबीर सिंह एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसमें चन्दन दीक्षित निवासी चित्रकूट और मदन गुप्ता निवासी भोपाल भी शामिल हैं। यह गिरोह जनपद बांदा समेत कई जनपदों में मोरंग व बालू खनन से जुड़े कारोबार में लोगों को साझेदार बनाने और पट्टा दिलाने के नाम पर झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे लेन-देन कर यह गिरोह रकम हड़पकर फरार हो जाता है। हरबीर सिंह के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उससे अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के उपनिरीक्षक गुलजार सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, रोहित सिंह और अजय कुमार यादव शामिल रहे।