पौधरोपण महाअभियान के तहत जनसहभागिता से जनपद में 43 लाख से अधिक पौधों का हुआ रोपण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों, निकायों , विद्यालयों में हुआ पौधरोपण
उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग , डीएम ने किया विकास खड के ग्राम बहादुरपुर में वृक्षारोपण, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़कर पौधरोपण किए जाने की किया अपील
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ दुग्ध आयुक्त, विधायक सदर एवं डीएम ने किया विकास खंड के ग्राम सिरसिया में किया पौधारोपण , वृक्षारोपण में महत्व के प्रति किया जागरूक , लाभार्थियों को वितरित किया सहजन का पौधा
पेड़ पौधे से मिलती है स्वच्छ हवा , घर एवं आसपास जरूर लगाए पौधा – नोडल अधिकारी / दुग्ध आयुक्त
प्रदेश एवं जिले को हरा भरा बनाएं , एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े , अवश्य करें पौधारोपण – विधायक सदर पल्टूराम
बलरामपुर।जनपद में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 43 लाख से अधिक पौधों का जनसहभागिता से रोपण किया गया।इस दौरान सभी ग्राम पंचायत, नगर निकाय , विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम बहादुरपुर में वृक्षारोपण किया गया , इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त उपस्थित रहें।इस अवसर पर उपाध्यक्ष जी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ धरा के लिए पेड़ अवश्य लगाए। पर्यावरण चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण प्रमुख माध्यम हैं। सभी का यह कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं हरा भरा रखें।
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा आज 37 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाए गया है। सभी इस अभियान से जुड़े एवं पौधरोपण जरूर करें।इस अवसर पर विकासखंड बलरामपुर के ग्राम सिरसिया में विधायक बलरामपुर पल्टूराम शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी / दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्रा , डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त द्वारा जन सहभागिता से पौधारोपण किया गया।इस दौरान ग्राम में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से संवाद किया गया एवं पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया गया।इस अवसर पर विधायक के बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज के दिन 37 करोड़ पौधारोपण किया जा रहा हैं।सभी प्रदेश को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें। सभी एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े तथा पौधारोपण कर प्रदेश एवं जनपद को हरा भरा बनाएं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि विकास की राह में कही न कही पर्यावरण के साथ समझौता हुआ है। जिसका परिणाम आज पर्यावरण असंतुलन के रूप में देखने को मिल रहा हैं।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण करके पर्यावरण को हरा भरा करके पर्यावरण असंतुलन से निपटा जा सकता है , सभी वृक्षारोपण अभियान में अपने सहभागिता दिए एवं घर एवं आसपास से पौधे जरूर लगाए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जनप्रतिनिधिगण , डीसी मनरेगा, डीएफओ , जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।