पुलिस टीम ने चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया
बलरामपुर।दिनांक 08.07.25 को थाना स्थानीय पर वादी इन्तियाज पुत्र छोटे निवासी ग्राम नहरबालागंज थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर आकर सूचना दिया गया कि दिनांक 08.07.25 की रात्रि में विपक्षी अरसद पुत्र जाबेद निवासी मोहल्ला गदरहवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर उसके पिकअप का टायर व दो अदद साउण्ड चुरा ले गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 242/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हो कर विवेचना सम्पादित किया जा रहा था ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिहं, थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.07.25 को महिला उप निरीक्षक प्रीती वर्मा, उप निरीक्षक शिव कैलाश मय हमराह कांस्टेबल जगदीश कुमार , कांस्टेबल जयप्रकाश के साथ देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित/ वारण्टी व विवेचनात्मक कार्यवाही में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना ग्राम कलवारी गेट के पास से अभियुक्त अरसद पुत्र जाबेद निवासी मोहल्ला गदरहवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुयी एक अदद टायर व दो साउण्ड बरामद किया गया । अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बलरामपुर भेजा गया ।